Abel Mutai and Ivan Fernandez Motivational Story | Tokyo Olympics Motivational Story

preview_player
Показать описание
केनिया के सुप्रसिद्ध धावक अबेल मुताई आलंपिक प्रतियोगिता मे अंतिम राउंड मे दौडते वक्त अंतिम लाइन से कुछ मिटर ही दूर थे और उनके सभी प्रतिस्पर्धी पीछे थे । अबेल ने स्वर्ण पदक लगभग जीत ही लिया था, इतनेमें कुछ गलतफहमी के कारण वे अंतिम रेखा समझकर एक मिटर पहले ही रुक गए। उनके पीछे आनेवाले स्पेन के इव्हान फर्नांडिस के ध्यान मे आया कि अंतिम रेखा समझ नहीं आने की वजह से वह पहले ही रुक गए । उसने चिल्लाकर अबेल को आगे जाने के लिए कहा लेकिन स्पेनिश नहीं समझने की वजह से वह नही हिला ।

आखिर मे इव्हान ने उसे धकेलकर अंतिम रेखा तक पहूंचा दिया । इस कारण अबेल का प्रथम तथा इव्हान का दूसरा क्रमांक आया । पत्रकारों ने इव्हान से पूछा "तुमने ऐसा क्यों किया ? मौका मिलने के बावजूद तुमने प्रथम क्रमांक क्यों गंवाया ?

इव्हान ने कहा "मेरा सपना है कि हम एक दिन ऐसी मानवजाति बनाएंगे जो एक दूसरे को मदद करेगी ना कि उसकी भूल से फायदा उठाएगी।और मैने प्रथम क्रमांक नहीं गंवाया।" पत्रकार ने फिर कहा "लेकिन तुमने केनियन प्रतिस्पर्धी को धकेलकर आगे लाया । इसपर इव्हान ने कहा "वह प्रथम था ही । यह प्रतियोगिता उसी की थी।

" पत्रकार ने फिर कहा " लेकिन तुम स्वर्ण पदक जीत सकते थे
"उस जीतने का क्या अर्थ होता । मेरे पदक को सम्मान मिलता ? मेरी मां ने मुझे क्या कहा होता? संस्कार एक पीढी से दूसरी पीढी तक आगे जाते रहते है ।मैने अगली पीढी को क्या दिया होता ? दूसरों की दुर्बलता या अज्ञान का फायदा न उठाते हुए उनको मदद करने की सीख मेरी मां ने मुझे दी है ।

𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 𝘂𝘀 𝗼𝗻 𝗦𝗼𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗺𝗲𝗱𝗶𝗮 👍

𝗟𝗶𝗸𝗲 | 𝘀𝗵𝗮𝗿𝗲 | 𝘀𝘂𝗯𝘀𝗰𝗿𝗶𝗯𝗲

Our Top Rated Playlist -

Our Other Rated Playlist -

#AbelMutai #IvanFernandez #MotivationalStory
Рекомендации по теме
Комментарии
Автор

सलाम है ऐसे पुरुषों को जिनकी वजह से आज भी इंसानियत जिंदा है

singhveervlogs
Автор

में भी चाहता हु की एक दिन ऐसी ही दुनिया बने कहा सब समान हो बराबर हो सभी की मदद करे इंसानियत सबसे ऊपर हो 😊जय इंसानियत

themysteryboy
Автор

निश्चित यह मानव सभ्यता के लिए बहुत बड़ी सीख है, इवान ने जो एग्जांपल सेट किया है उसने, इस दुनिया में हिंसा की कोई जगह नहीं है। I salute him.

ashishrao
Автор

इवान ने मेडल के साथ साथ करोड़ों लोगों के
दिल भी जीत लिए। Thank you Ivan ❤😊🎉

believeinhumanity
Автор

वास्तव मैं हमें भी इनसे सीख लेनी चाहिए कि किसी से भी उसका अधिकार नहीं लेना चाहिए ❤

durgeshrawat
Автор

या जगाला चांगल्या संस्काराची गरज आहे... .

beinghuman
Автор

Salute hai uski mata ko bhi usko bhi❤❤✌️✌️🙏🙏

jassichahal
Автор

वीडियो का end देखते ही आंसू आ गए सलाम है ऐसे महान पुरूष को मेरा नत मस्तक है 🙏🙏🙏

Lala_Ji
Автор

अच्छा लगा कि दूसरे की अज्ञानता का फायदा उठाने की बजाय अपनी मेहनत और ताक़त से मैच जीतना है। Spanish गोरे मुख वाले Runner ने अच्छा किया।

AjayKumar-evib
Автор

इंसान बनो दूसरे का हक खाकर अमीर बनकर भी सदा गरीब ही रहोगे अगर भगबान ने चाहा तो वह कृपा जरूर करेंगे
मेरा तो यही नियम है ओर यही बिश्वास है

desimechanicgyan
Автор

❤❤❤❤ घर के अच्छे संस्कार ही दूसरों की दुआ और आशीर्वाद बनकर हमारी life में आते हैं।

manjeetabalmuchu
Автор

अविश्वसनीय किन्तु सत्य ...कुछ तो है यार! इस दुनिया में ।अवाक कर देती है

ravindrakumargaur
Автор

Unbelievable...God bless Evan & his parents...What a pure heart & divine soul !

isshiomi
Автор

क्या बात है। जीत का असली हकदार इवान था और स्पेनिश खिलाड़ी ने उसकी गलती का नाजायज फायदा नहीं लिया। दूसरे का हक छीनकर जो जीत हेल की जाति है वह जीत नही होती।

sundeutsch
Автор

मेरी आँखों में बहुत सुन्दर आँसू आ गये❤

TinkuSarkar
Автор

आज कुस्ती में लेकिन आईसा नहीं हुआ.. निशा दहीया पहले राऊंड में लीड में थी लेकिन उसके प्रतिस्पर्धी ने उसकी चोट का लाभ उठाते हुवे दुसरे राऊंड में कुस्ती जित कर सेमी फायनल में पहुची

satishpatil
Автор

आज इन्सान ऐक दूसरे को खाने में लगा है, ऐसे दौर में ये देख कर लगता है कि कहीं ना कहीं तो इंसानियत जिंदा है

DilipSingh-tjyx
Автор

इंडिया में जाति आधारित मुखिया जो मुख से पैदा हुआ जीव है वो रोज लोगो के अधिकार खाता है

VIJAYKUMAR-egyf
Автор

ग्रेट ! संस्कार खूनमे ही होते है. वोह स्पॅनिश धावकको स्वर्ण पदकसे भी बडा पुरस्कार लोगोंके तारिफसे पहलेही मिला है.

ravibrid
Автор

Extraordinary sportsman spirit...Such a pure soul.

IndrajitPatil-gmlm