Challenges & Solutions for Hindi Medium in CSE : Dr. Vikas Divyakirti

preview_player
Показать описание
For VIDEO updates follow us at -------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय विद्यार्थियों,
यह वीडियो UPSC की परीक्षा में हिंदी माध्यम के लगातार ख़राब परिणाम और उनकी वजहों पर आधारित है। इस वर्ष (2018 के परिणाम) हिंदी माध्यम का अंतिम परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में निस्संदेह कमज़ोर रहा है। हमने आपसे कहा था कि अंक तालिकाएँ जारी हो जाने के बाद ख़राब परिणाम की वजहों को समझने का प्रयास करेंगे क्योंकि अंक तालिकाएँ देखकर ही अनुमान लगाया जा सकता था कि दिक्कत कहाँ रही? इसी प्रयास के तहत हमने हिंदी और अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यार्थियों की अंक तालिकाओं तथा UPSC की आधिकारिक वार्षिक रिपोर्ट्स का विश्लेषण किया है और इनमें से व्यवहारिक और बेहद ज़रूरी कुछ बातों को आपके सामने लेकर आये हैं।

उम्मीद है कि यह वीडियो हिंदी माध्यम और हिंदी माध्यम के परिणामों को समझने में आपके लिये सहायक और आपकी अपनी तैयारी की रणनीति के लिये लाभकारी होगा।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
परीक्षा की तैयारी में सहायक सामग्री, free online videos, current affairs for Hindi medium•••
► WhatsApp करें: अपडेट लें, नंबर है ♫► 920588 5192
►प्रैक्टिस टेस्ट (करेंट अफेयर्स, एनसीईआरटी, सीसैट, सामान्य अध्ययन, योजना और कुरुक्षेत्र, डाउन टू अर्थ,
►PCS परीक्षा (BPSC, UPPSC, UK PSC, MP PSC, Jharkhand PSC) की रणनीति क्या हो
Рекомендации по теме
Комментарии
Автор

दुनियादारी एक तरफ़ विकास सर और खान सर एक तरफ़।
जीवन में पढ़ाई करने की अलख जगा देते है, जहा कभी इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद किया करते थे वही आज लेक्चर्स देखते है इतना मनोरंजन के साथ पढ़ाई।👏❤️❤️

vlogshlog
Автор

सर मैं सिविल परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा फिर भी मैं आपकी वीडिओ देखता हूँ. सर आप एक अच्छे मनोविश्लेषणवादी और तार्किक शिक्षक हो और शायद ही कोई आपसे अच्छा सिविल में शिक्षण प्रधान करे..

Radhakrishansemwal
Автор

सर आपने अपने कैरियर में टीचिंग को चुना आपके इस फैसले से करोड़ों बच्चों का भला हुआ होगा और उन करोड़ों बच्चों मी मै भी हूं

Manishraaj
Автор

न जाने कौन से अच्छे कर्म किये होंगे हमने..जो आप जैसे महान व्यक्ति गुरु हैं हमारे.. आज तक आपको साक्षात नही देखा.. जिस दिन भी आपसे मिलूंगी आपके चरणों में अपना मस्तक रख दूँगी... महानतम व्यक्तित्व -- डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर...

chandnijain
Автор

सर मै कोई सिविल सेवा का प्रत्याशी तो नही हु लेकीन मुझे आप को सुनांना बहुत अच्छ लगता कि विद्वत्ता देखकर ऐसा लगता है जैसे पंडित राहुल सांकृत्यायन जी पुनर्जन्म लेकर हमारे हमारे बीच आये शत

vishaluttekar
Автор

सर अपने सभी हिंदी मीडियम के छात्रों के दिल में ले एक आग लगा दी ।

swipe.up.with.pratap
Автор

सर सच में आप शिक्षक के रूप में फरीश्ते हो👌👌

shubhamvyavhare
Автор

आज से पहले मैंने कभी 1 घंटे से ज्यादा बड़ी वीडियो यूट्यूब पर नही देखी पर आज रात 1 बजे से सुबह 4 बज गए और मैं अब आपकी दूसरी वीडियो देखने जा रहा हूँ ।

meemepur
Автор

ये Strategy देखने, सुनने और समझने के बाद मेरा व्यक्तिगत मत ये है कि शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसका doubt clear नहीं हुआ होगा । शानदार Strategy है।👍👌 दिल से धन्यवाद ....Team Drishti .

vikas_kk
Автор

गुरुजी आपके श्री कमलों मे प्रणाम् आपके शब्दों में स्नेंह प्रकट होता है गुरुजी हिन्दी वालों का सपना आपके समाधान से अवश्य पूरा हगा ।

telenthour
Автор

aapka video dekhna itna rahat milti hai aur confidence aata hai ....hindi me hi papar dunga...dout clear...❤️ vikas sir...🙏

devashishloniya
Автор

Thanks sir
सर आप कितनी सहजता से हर मुश्किल का समाधान करते है।
I am inspire for you.👍👍👍👍👍

md.shahidfaruqui
Автор

टीम दृष्टि आपको बहुत बहुत धन्यवाद.. आप लोग निस्वार्थ भाव से अपना काम करते है.. धन्यवाद..

artirajput
Автор

Sir aapko mai kya compliment du I have no words ...

anjaliyaduvanshi
Автор

सर आपको सादर प्रणाम... आपके इस सेमिनार को देखने के बाद आज फिर से एक बार मेरा हौसला बढ़ गया है... आपकी बातों ने मेरी उम्मीद के बुझते दिये को फिर से घी से भर दिया है...
सर अब फिर से मैं ने ठान लिया है ...

"दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए
जब तक न साँस टूटे जिए जाना चाहिए"

सर मेरा वैकल्पिक विषय हिन्दी साहित्य है... अभी मेरी परिस्थितियाँ प्रतिकूल हैं परन्तु 2020 की परीक्षा हेतु आपका आशीर्वाद लेने अवश्य आऊँगा... यह 2020 मेरा अंतिम व निणार्यक प्रयास होगा..
सर आपके इस सेमिनार से मुझे एक शिक्षा मिली है जो चन्द पंक्तियों में बयां करना चहूँगा...

सिर्फ वे ही लोग पिछड़े जिन्दगी की दौड़ में,
वे जो दौड़े वक्त की रफ्तार से रहकर अलग ।
हो रुकावट सामने तो और ऊँचा कद बढा़,
सीढियां बनती नहीं दीवार से रहकर अलग।।
.... आपको व दृष्टि टीम को हृदय की अनंत गहराइयों से धन्यवाद..
🙏

jitendrapal
Автор

Dr. VIKASH DIVYA KRITI sir ka samjane ka tarika lazawaab hai....

satyamjha
Автор

आप हर एक छात्र के लिए प्रेरणा स्रोत हो
बहुत से लोग तो आईएएस न बनकर आपके जैसा बनना चाहते है
🙏🙏

bhanvarsingh
Автор

Though I am not preparing for upsc but I watched this video at one stretch only because his way of explanation and his accent and pronunciation.

xbanker
Автор

तारीफ करू क्या उसकी जिसने तुम्हें
👌👌👌👌👌🎯👌👌👌👌👌

shubhambijawe
Автор

सर आप बहुत ही सहज तरीके से और इस प्रकार समझाते हैं कि दिल और दिमाग पर सीधा चोट करती है.... 🙏 ...धन्यवाद सर

kojagriti