AIBE 2021 | Previous Year Question Paper Practice -1

preview_player
Показать описание


2.ध्यान रहे की प्रैक्टिस करते वक्त बुक में टिक मार्क ना करें क्योंकि इससे आप दोबारा उस सेट को सॉल्व नहीं कर पाएंगे क्योंकि उसमें पेन के काफी निशान पढ़ चुके होंगे। इसलिए ही मैंने आपको ओएमआर शीट लाने के लिए कहा है ताकि book साफ सुथरी रहे।
3. दोस्तों क्वेश्चन को सॉल्व करने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ें और bare act का सहारा लेते हुए questions को solve करें।
4. main paper के जैसे आप पेपर के सेट में 3 घंटे का समय निर्धारित कर ले और question पेपर को सॉल्व करें और पूर्ण ईमानदारी के साथ बिना उत्तर देखे हुए क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें और अपने आपको नंबर दे। इससे आपको काफी अभ्यास होगा |
और एक असीम आत्मविश्वास की अनुभूति आपको होगी और आप main exam में भी अच्छा इसको कर पाएंगे।
@जैसा कि कहा भी गया है ---"करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान रसरी आवत जात ते, सिल पर पड़त निसान। अर्थात् कुएँ के पत्थर पर बार-बार रस्सी को खींचने से निशान पड़ जाते हैं, इसी प्रकार बार-बार अभ्यास करने से मूर्ख व्यक्ति भी बुद्विमान हो सकता है।"

Join us :
*****************************************

Рекомендации по теме