Jahangirpuri News: BJP Vs AAP in Delhi over bulldozer politics

preview_player
Показать описание
दिल्ली का जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) हिंसा के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों से घिरा हुआ है, जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को हालात सामान्य होने के संकेत मिले. जब स्थानीय शांति समिति ने सांप्रदायिक सद्भाव का आह्वान किया और दोनों समुदाय के सदस्यों ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए बीती बातों को भूल जाने की हामी भरी. जहांगीरपुरी में बीते शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद दोनों समुदायों के बीच लगभग एक हफ्ते से तनाव जारी था. हिंसा के केंद्र रहे सी-ब्लॉक के निवासियों ने कुशल चौक पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें उन्होंने रविवार को भाईचारे और मैत्री के प्रतीक के रूप में तिरंगा यात्रा निकालने का संकल्प लिया. दोनों समुदायों ने कहा कि वे सद्भाव से रहना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
Рекомендации по теме
Комментарии
Автор

लोगों के घर पर और मंदिर में बुल्डोजर चल रहा, महंगाई और बेरोज़गारी से दो वक्त का मुश्किल हो रहा है। अभी तक हिन्दुत्व खतरे में था लेकिन अब हिन्दुओं के घर, मंदिर और खाने की थाली भी खतरे में आ गई है, बड़े साहब रहम करे जनता पर।

rupeshsahu
Автор

Congress's failure is still atrocities on temples!🙏🏻🚩

rahulkumawat
Автор

Desh ko jala rahe hai dharm ke naam par … ishwar sadbuddhi de 🙏🏻

desertrose