US Navy shot down Iranian Passenger Plane in 1988 | Iran Air flight 655 - News 360 Tv

preview_player
Показать описание
Iran Air Flight 655 : When the US Navy shot down Iran Air flight 655 in 1988
31 साल पहले अमेरिका ने की थी ईरान जैसी गलती, मार गिराया था पैसेंजर प्लेन, 290 लोगों की हुई थी मौत In 1988, a US Navy warship shot down an Iranian passenger plane in the heat of battle, यूक्रेन के विमान को मार गिराए जाने के अमेरिकी दावे पर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने हाल ही में कहा था कि दुनिया को वो वक्त भी नहीं भूलना चाहिए, जब यूएस नेवीशिप ने 1988 में ईरान के प्लेन को मार गिराया था. उस हमले में प्लेन में सवार सभी 290 लोग मारे गए थे. ईरान एयर फ्लाइट 655 प्लेन अमेरिकी हमले का शिकार बना था.
रूहानी ने कहा है कि जो 52 नंबर की बात कर रहे हैं, उन्हें 290 नंबर भी नहीं भूलना चाहिए. नंबर 52 का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था. ईरान के आर्मी जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर ईरान हमला करता है तो उसके 52 जगहों पर हमले किए जाएंगे.रूहानी ने 6 जनवरी को एक ट्विटर पोस्ट में 290 नंबर का इस्तेमाल किया। 52 नंबर बताने वालों को भी 290 नंबर याद रखना चाहिए।
#Iran #IranPlaneCrash #FlightPS752Crash #News360Tv, #Trump #HassanRouhani #IR655 #Ukreain #WorldNews #IranNews #Iran #America #USNavy #USIranTension #AirFlight655

News 360 Tv टीवी सबसे निष्पक्ष और विश्वसनीय हिंदी वेब न्यूज़ चैनल है. News 360 Tv पर आप पॉलिटिक्स, बिजनेस, स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा ख़बरें देख सकते हैं. सबसे निष्पक्ष और विश्वसनीय लाइव ख़बरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

हमारी Dharam Quiz App डाउनलोड करें

❤ Don't be a stranger, drop us a line in the comments and let us know which videos you'd like us to make next.
Рекомендации по теме