Department of Obstetrics, Gynaecology @EternalHospitaljaipur | Eternal MOm | Department Video

preview_player
Показать описание
Eternal MOm
जॉइंट कमीशन इंटरनेशनल से मान्यता प्राप्त राजस्थान का एकमात्र अस्पताल, इटर्नल हॉस्पिटल आपको हर तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का विश्वस्तरीय उपचार देना सुनिश्चित करता है। अब इटर्नल हॉस्पिटल ने स्त्री एवं प्रसूति रोग यानि गायनीकोलॉजी सुपरस्पेशियलिटी में भी अपनी सुविधाओं का वृहद विस्तार किया है। हर शाखा के अलग अनुभवी विशेषज्ञ और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हम सुनिश्चित करते हैं कि गायनी से जुड़ी आपकी हर तरह की परेशानी के इलाज को पर्सनल केयर के साथ और अधिक सुगम बनाया जाए। इसी श्रृंख्ला में इटर्नल हॉस्पिटल पेश कर रहा है अपना सुपरस्पेशियलिटी डिपार्टमेंट इर्टनल मॉम। यह राजस्थान का एकमात्र सेंटर है जहां गायनी से जुड़ी सभी सुविधाएं जैसे फीटल मेडिसिन, एडवांस सोनेग्राफी या सोनोग्राफी से जुड़े सभी प्रोसीजर्स जैसे ( एम्नोसिंटेसिस, सीवीएस), लेप्रोस्कोपी सर्जरी और गायनी कॉस्मेटोलॉजी भी एक छत के नीचे उपलब्ध हैं और साथ ही यह आपको देता है लग्जरी सुविधाओं के साथ वर्ल्ड क्लास मल्टीस्पेशियलिटी बैकअप।

जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में संचालित इटर्नल मॉम में वह सभी उपचार सुविधाएं मौजूद हैं जो गर्भवती महिला और उनके गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। इटर्नल मॉम के इंफ्रास्ट्रक्चर की बात की जाए तो यहां 3 लेबर रूम हैं जो अत्याधुनिक मॉड्युलर ऑपरोन थियेटर से जुड़े हैं। डिलीवरी के समय किसी भी तरह की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए हमारे कुशल एवं अनुभवी चिकित्सकों की टीम स्त्री रोगों के उपचार के लिए इटर्नल मॉम विभाग में सभी सामान्य और जटिल लेप्रोस्कोपिक और हिस्टेरोस्कोपिक प्रोसीजर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही उन्नत लैप्रोस्कोपिक और हिस्टेरोस्कोपिक सर्जरी, बच्चेदानी एवं अंडादानी सर्जरी, योनि सर्जरी, गायनेक ऑन्कोलॉजी सर्जरी सुविधा भी है। किशोरावस्था के समय होने वाली समस्याओं के लिए इटर्नल मॉम में किशोरावस्था क्लिनिक और मीनोपॉज की समस्या के लिए मेनोपॉज़ल क्लिनिक उपलब्ध है।

इटर्नल मॉम में हर प्रकार की हाई रिस्क प्रेग्नेंसी को अच्छे से मैनेज किया जाता है। इसके लिए हमारे डेडिकेटेड आईसीयू, लग्जरी बर्थ स्टे, अनुभवी डॉक्टर्स और सपोर्टिंग स्टाफ हर समय तैयार रहता है। आपके मां बनने के अनुभव को खूबसूरत और दर्द रहित बनाया जाए, इसके लिए हमारे विभाग की दर्द रहित डिलीवरी सुविधा के लिए हमारे एक्सपर्ट्स 24 घंटे अस्पताल में मौजूद रहते हैं। इटर्नल मॉम में ऑब्सटेट्रिक आईसीयू की सुविधा भी है जोकि राजस्थान में बहुत ही कम सेंटर्स पर उपलब्ध है।

आपके शिशु को हर स्वास्थ्य संबंधित समस्या से बचाना हमारे प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। नवजात शिशुओं के लिए इटर्नल मॉम में लेवल-3 एनआईसीयू, प्री-मैच्योर बेबी के लिए अलग डेडिकेटेड केयर यूनिट, ऑडियोमेट्री, मेटाबोलिक स्क्रीनिंग जन्म के पश्चात उपलब्ध है। शिशु को गर्भ में किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों की समय पर पहचान करने के लिए इटर्नल मॉम द्वारा फीटल मेडिसिन, जिसमें गर्भ मे ही विशेष प्रकार के परीक्षण किए जाते हैं, उसकी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। जैसे फीटल मेडिसिन में 3डी / 4डी / टीफा / एनोमली स्कैन, कलर डोप्लर, गर्भ के स्वस्थ होने की जांच, गर्भ का इको जिसमें गर्भस्थ शिशु के हृदय का गहराई से परीक्षण किया जाता है, उसका प्रसव से पूर्व निदान और इलाज जैसे एम्निओसेन्टेसिस, कॉर्डोसेन्टेसिस, एन्यूप्लोइडी स्क्रीनिंग पहले तिमाही, यानि कि गर्भावस्था के पहले तीन महीनों की संयुक्त जांच की जाती है।

इसके साथ ही, सही डायग्नोसिस के लिए इटर्नल मॉम में हर प्रकार की जांच की जाती है। सोनोग्राफी से ट्यूब की जांच, अत्याधुनिक सीटी स्कैन और एमआरआई, मैमोग्राफी की जांच के अलावा यहां यूटरस में कैंसर की जांच के लिए कोल्पोस्कोपी जैसी जांचें की जाती हैं।

प्रेग्नेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद में एक महिला को कॉस्मेटोलॉजी से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए इटर्नल मॉम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही गायनी कॉस्मेटोलॉजी गायानिक कॉस्मेटोलॉजी में लेजर के साथ वैजिनल रिजुवनेशन, लेजर वुल्वर व्हाइटनिंग, फिलर्स और इंजेक्शन, हाइमेनोप्लास्टी, लेबिया मिनोरा प्लास्टी जैसे प्रोसीजर्स किये जाते हैं।

इटर्नल मॉम की सबसे बड़ी खासियत यहां का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुभवरी विशेषज्ञों की टीम और लग्जरी एंड पर्सनल केयर है। हम अपने डिपार्टमेंट में होने वाले सभी सभी डिलीवरीज को सेलीब्रेट कर उनके लिए एक खास पल तैयार करना चाहते हैं जिसकी चाहत हर मां को होती है। 12 से 80 साल तक की महिलाओं को गायनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं और हम सभी एज ग्रुप की पेशेंट्स को कम्पलीट ट्रीटमेंट फैसिलिटी दे रहे हैं।
#eternalhospital #eternalmom
#obsterics
#gynaecology
#IVF
#Drpoonamupadhyaya
#drrichavaishnav
#Drsavitabansal
#drritubakshi

______________________________________________________________________________________
Рекомендации по теме