filmov
tv
Nothing Lasts Forever

Показать описание
A poem in hindi :
आज एहसास हुआ
कि
हमने
यहा
पच्चीस साल बिता दिये।।
बचपन के वो लमहे
जो
कितने मुसाफिरो के संग काटी
ज़िन्दगी के बदलती कश्ठियो मै।
दोस्ती जिनके साथ
हमारी
सिर्फ
उस पल मै थी
जिस पल मै
वो
उस कश्ठी मै
मनज़िल तक
हमारे साथ थे।।
ऐसा लगता है
जैसे कि
ज़िन्दगी ने मुझसे उतनी ही मोहोबत करी है
जितनी मैने ज़िन्दगी से।
महोबत को तोलना
हमने तो कभी सीखा ही नही
हमतो बस
महोबत करते चले गए।।
आज एहसास हुआ
कि
हमने
यहा
पच्चीस साल बिता दिये।।
बचपन के वो लमहे
जो
कितने मुसाफिरो के संग काटी
ज़िन्दगी के बदलती कश्ठियो मै।
दोस्ती जिनके साथ
हमारी
सिर्फ
उस पल मै थी
जिस पल मै
वो
उस कश्ठी मै
मनज़िल तक
हमारे साथ थे।।
ऐसा लगता है
जैसे कि
ज़िन्दगी ने मुझसे उतनी ही मोहोबत करी है
जितनी मैने ज़िन्दगी से।
महोबत को तोलना
हमने तो कभी सीखा ही नही
हमतो बस
महोबत करते चले गए।।