Haryana Ladli Yojana 2023। Haryana Ladli Yojana banifits। Haryana Ladli Yojana online apply 2023।

preview_player
Показать описание
हैलो दोस्तों में दिनेश कुमार आपको इस वीडियो में हरियाणा लाड़ली योजना के बारे में जानकारी दूंगा।

Haryana Ladli Yojana : सरकार राज्य की बेटियों को हर साल 5000 रुपये देगी अगर आपके घर में भी कोई बेटी है तो अब से आपको सरकार की ओर से आर्थिक सहायत दी जाएगी। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार की ओर से भी राज्य की जनता के लिए कई सरकारी स्कीम चलाई जाती हैं। आज हम आपको हरियाणा सरकार की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सरकार राज्य की बेटियों को हर साल 5000 रुपये देगी। आपको बता दें राज्य सरकार की इस स्कीम का नाम हरियाणा लाडली योजना है। इस योजना का फायद उन लोगों को मिलेगा, जिनके 2 बेटियां हैं। इसके साथ ही आपकी बेटी का जन्म 20 अगस्त 2005 के बाद हुआ होना चाहिए। इससे पहले पैदा हुई बेटियों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। बेटी को दी जाने वाली मदद किसान विकास पत्र के जरिए दी जाएगी।आपकी बेटी की उम्र जब 18 साल पूरी हो जाएगी तब उसको ये पैसे दिए जाएंगे। #ladlischeme #haryanaladliyojana #janta_ki_awaz दोस्तों इस योजना से जुड़ने के लिए आपको इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी,आधार कार्ड बीपीएल राशन कार्ड ,मोबाइल नंबर,जन्म प्रमाण पत्र,बैंक खाता पासबुक मां-बाप का पासपोर्ट साइज फोटो,मां-बाप का पहचान पत्र,जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र आवेदक हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए,जिन माता पिता के दो बेटी हैं उन्हे ही इस योजना का फायदा मिलेगा,राज्य की गरीब परिवार की बेटी को इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी,आवेदन करने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र देना जरूरी है। दोस्तों आप लाडली बेटी योजना के लिए आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी हॉस्पिटल या बीमा कार्यालय से भी आवेदन कर सकते है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से भी अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना के बारे में अधिक जानकरी लेने के लिए आप टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है – नंबर है 1800229090 तो अगर आपको भी इस योजना से जुड़ना है तो आपको हमने इनफार्मेशन दे दी है,तो इस तरह से आप इस योजना के लाभार्थी बन सकते है
Рекомендации по теме
Комментарии
Автор

ऐसा लगता है जो एकारं चुरन बेचने वाला
सड़क छाप लगता है 😭😭😭😭😭

budhrajwadhawan
Автор

Bhai time pura ho gya uske baad bi iska laabh nhi mila any information

RoyalKing.