Bhim ki Dungri, Bheem Gatta Temple, Virat Nagar, Rajasthan(Bhimsen temple)

preview_player
Показать описание
विराट नगर में ऊंची पहाड़ी पर स्थित है पंच खंड तीर्थ या पावन धाम यह पांच चट्टानों पर बना हुआ है।
पंचखंड पर्वत पर व्रजांग मंदिर है,ऊपर जाकर हनुमान जी की उसे विग्रह के दर्शन होंगे जो मानव रूप में पूजे जाते हैं। यह महात्मा रामचंद्र वीर की जन्म भूमि है।
यह भीमलत कुंड है यहां पर भीम ने लात मार कर जमीन से पानी निकाला था,यह भीम का पैर है।
पहाड़ों पर मंदिर है, भीम गिरी, भीम की गुफा, महाभारत कालीन भीमसेन गुफा।
भीम ने अज्ञातवास में इस गुफा को अपने रहने के लिए चुना था।
यहां पर पांचो पांडवों में से एक बलशाली भीम की मूर्ति भी स्थापित है कहते हैं कि पांडवों ने अपने अज्ञातवास का समय यही बिताया था।
इन पांच चट्टानों पर मंदिर बने हैं व यह पांचो पर्वत खंड पांचो पांडवों के माने जाते हैं इस जगह को भीम गट्टा भी कहते हैं,भीम गट्टा विराटनगर के गणेश मंदिर में ऊपर पहाड़ों पर जाकर भी है इसका डिटेल्ड वीडियो भी मैंने अपलोड किया है।
इस पहाड़ी को पांडू पहाड़ी भी कहते हैं क्योंकि यहां पर पांचो पांडवों के गट्टे है।
इस पहाड़ी पर थोड़ा ऊपर चढ़ते ही एक शिव मंदिर है इस शिवलिंग की स्थापना पांडवों ने की थी व पूजा अर्चना की थी,इस शिवलिंग में भगवान शिव के 12 मुख है।
मंदिर सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है यहां पहाड़ियों में तेंदुए घूमते रहते हैं अतः अंधेरे में सोच समझकर ही आए
यहां हनुमान जी की मानव रूपी विश्व की पहली प्रतिमा है

Facebook page - Ghumakkad Rajasthani

Why is Virat nagar famous

#rajasthanighumakkad
#panchkhandtirth
#bhimkund
#bhimlat
#bairat
#viratnagarjaipur
#placestovisitinviratnagar
Рекомендации по теме
Комментарии
Автор

बहुत अच्छा विडियो, बहुत अच्छी जानकारी👍👍👍

ashokpareek