Jane Chale Jaate Hain Kahan Duniya Se Jaenwale, Mukesh Popular Sad Song

preview_player
Показать описание
संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल-(Laxmikant-Pyarelal)
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)
गायक / Singer: मुकेश-(Mukesh)

Lyricist:

जाने चले जाते हैं कहाँ,
दुनिया से जानेवाले, जाने चले जाते हैं कहाँ,
कैसे ढूंढे कोई उनको, नहीं कदमों के भी निशां

(जाने है वो - २) कौन नगरिया,
आये जाये खत ना खबरिया,
आये जब जब उनकी यादें,
आये होठों पे फ़रियादें,
जाके फिर ना आने वाले
जाने चले जाते हैं कहाँ ...

(मेरे बिछड़े - २) जीवन साथी,
साथी जैसे दीपक बाती,
मुझसे बिछड़ गये तुम ऐसे,
सावन के जाते ही जैसे,
उड़के बादल काले काले,
जाने चले जाते हैं कहाँ

दुनिया से जानेवाले, जाने चले जाते हैं कहाँ,
कैसे ढूंढे कोई उनको, नहीं कदमों के भी निशां
जाने चले जाते हैं कहाँ ...

#popularmukeshsons #oldisgold #classicsong

Subscribe to @classicbollywud For Bollywood Classic Movies.
Рекомендации по теме
Комментарии
Автор

एक बच्चे की तरह मै अपने पिताजी को 61 वर्ष की अवस्था मे ढूंढता हू ।
इस गाने से वो बहुत याद आते है ।ईश्वर उनको अपने चरणो मे जगह दो ।

raghavvaj
Автор

मुकेशजी पहले तो आपको नमस्कार।आप युग युगों तक याद किए जायेंगे।भगवान से यही प्रार्थना है कि भारत में एक बार फिर मुकेश जी को भेजे।

rksingh
Автор

Mughe apne papa ki yaad aati hai tab mei ye gana sunti hu kyunki unko ye gana bahut aacha lagta tha i miss you papa 😢😭😭😭

AnjulaSinha
Автор

यह फ़िल्म कब आई, कब चली गई किसी को याद ही नहीं होगी । लेकिन इसका यह गीत अमर है और हमेशा रहेगा । शब्द, धुन और गायन का अभूतपूर्व संगम है यह गीत ! आनंद बख़्शी जी, लक्ष्मीकांत-प्यारे लालजी और मुकेश जी की प्रतिभा को बारम्बार नमन ! मुकेश जी की आवाज़ सीधे दिल को छूकर दिल में समा जाती है ।🎉🎉

meeraugra
Автор

महान मुकेश जी और गीतकार की महान प्रतिभा को नमन।इस गीत मेरी प्यारी धर्मपत्नी मोहनी 76 की यादें ताजा कर दी।प्रभु से प्रार्थना है उन्हे अपने चरणों में रखे।

DineshMishra-hwpl
Автор

सबसे पहले तो मुकेश चन्द्र माथुर जी को सादर नमन 🙏 इस गीत को सुनने के लिए दिल बड़ा करने की ज़रुरत होती है। बहुत दर्द है इस गीत के अन्दर जिसे केवल महसूस किया जा सकता है।

jeskaraokesingerofstarmake
Автор

जाने कहां चले जाते हैं, ,, फिर उन्हें कभी नहीं मिल कितना भी बुलाओ कभी नहीं वापस नहीं आते, , , , मैं अपने मां पापा को बहुत याद करती हूं

beenapandey
Автор

ईस गाने को सुनकर अपनो की याद आती है, जो यह दुनिया छोड़ कर चले गए सिर्फ यादे छोड़ कर चले गए। 😂❤

PratapSingh-btqg
Автор

Rafi साहब के बाद जिनकी आवाज़ मधुर थी और आवाज़ नहीं फटती थी वे मुकेश साहब थे। करीब 2 सब गाने इनके फेमस हुए 🌹🌹❣️❣️

akr
Автор

कभी न मिल सकने वाले अपनों की याद दिलाता यह गीत एक धरोहर है । हर किसी से संबंध है इस गीत का । बहुत बहुत धन्यवाद इस गीत को हम तक पहुंचाने वाले महानुभाव का ।

atulkumar-rohs
Автор

ये कोई न बता पाया कि दुनिया छोड़ के जाने वाले कहाँ चले जाते हैं !!
इस गाने को सुनकर मुझे अपने पिता और माँ की याद आ जाती है 😢😢

kaushikprakash
Автор

मुझे अपने पिता और मां की बहुत याद आती है इस सोंग को सुनता हूं तो उनकी यादें और बहुत याद आती है रो लेता हूं उनको सदा अपने पास ही पाता हूं

chetramgangwalchetramgangw
Автор

Koun aisa hoga jinka koi apna bichhada nahoga . Ye gana sunne ke bad jee bhar ke rone ka dil karta hai .mughe mere bade bhai ki yad bahut aati hai.

ChandrashekharKumsr
Автор

मेरे. पिताजी.को. गुजरे.तीन. साल. होगय . अगर. ईशवर. मरणे. वालेको . अपने.पास. बुलाते. हे.तो.मेरी.एकही. प्राथना. है.की. ईशवर. अपने.चरनोमे..फुलो.की.तऱ्हा. जागा..दे😢😢आय.मिष्यु.पापा😢😢

SunilRaju-pd
Автор

इस गीत के मुखड़े का जवाब दुनिया में किसी के पास नही है🎤🎼🎹🎶

farukansari
Автор

2024 में इस गाने को कोन कोन सुन रहा हे ❤

RizwanKhan-krkw
Автор

गीतकार के लिखे शब्दों तथा मुकेश जी की मधुर आवाज सुन कर अपनों की याद आ ही जाती है और आंखें भर आती हैं सभी को सादर नमन।। भगवान सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी रैपुरा फिरोजाबाद ।।

bhagvansinghsingh
Автор

My father anniversary is on 8th March this song brings close to him spiritually 👏

anupamashah
Автор

कोई नहीं जानता कि मरने वालों का मरन के बाद क्या होता है। चंद यादों के सिवा कोई और निभानी वाकी नहीं है। मुकेश जी की आवाज़ उनकी निभानी है।

lalteshmeeenalalteshmeena
Автор

I miss mother and dad Very Emotional beautiful heart touching melodies song realty of life in lyrics so sweet yaden Antim Stay Mot Legendary Voice Mukeshji

manoharmalsurana