Kashi is a stellar example of 'Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayas': PM Modi

preview_player
Показать описание
PM Modi inaugurated and laid foundation stones of multiple projects worth over Rs. 1800 crores at an event at Dr Sampurnanand Sports Stadium, Sigra, Varanasi. He praised the local people for preferring long-lasting solutions and projects over temporary and short-cut solutions.

Follow us to stay updated:

#ModiinVaranasi #DrSampurnanandSportsStadium #Sigra #Varanasi #UttarPradesh
Рекомендации по теме
Комментарии
Автор

🙏🏽🙏🏽🙏🏽 Om Namah Shivaya hr hr Mahadev 🙏🏽🙏🏽❤️🙏🏽

VinodKumar-hznb
Автор

Remarkable
Sabka Saath Sabh ka Vikash Sabh ka Vishvas
Long live Modi ji jai Bharat🙏🧡🌷🕉

ritaragunath
Автор

Mera Bharat mahan Jai hind Jai Bharat Jai Ho namo namo 👍👍👍🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳

rajkumarlingi
Автор

Kaashi is a place of sacred ritual and prathas attached and has utter significance

Akki_Deep
Автор

UPSC civil service compensatory attempt dijiye Modi ji 🙏 Vande Mataram 🇮🇳

yadukrishnanup
Автор

👉सच जान कर हैरान मत होना🤔👉अपने बारे में असली ज्ञान को हासिल करना 👉सभी मानवों की जाति सिर्फ एक ही है 🤔👉 संस्कृत भाषा में सिंधू जाति ही हैं और फारसी भाषा में हिंदू जाति ही हैं 🤔👉 और सनातन ही संसार में एक मात्र ईश्वरीय धर्म है 👉 सनातन ही एक मात्र प्राकृतिक धर्म है🤔 बाकी सब मानवकृत व्यक्तिगत स्वार्थपुर्ति हेतु बनाई विचारधाराएं हैं 🤔
🚩महा🇮🇳भारत🚩 के अनुसार 👉 फारसी शब्द हिंदू कुछ नहीं बल्कि 👉2000 साल पहले भूखे प्यासे बैठे गले वाले के मुंह से समरिद्ध सिंधुओं के लिए संस्कृत में कृत सिंधु शब्द की बजाए बिगाड़ कर निकाला हुआ शब्द ही हिंदू हैं👈 महाभारत के युद्ध के बाद और द्वापर युग की समाप्ति के बाद 👉सारी मानव जाति तितर बितर हो गई 👉 ज्ञान से कट गई 👉 जंगली बन गई 👉 जीवनयापन के लिए अन्य जीव जंतुओं की तरह प्रयास करने लगी 👉इस क्रिया के कारण समय और स्थीति के अनुसार ईश्वर प्रदत्त SMOT यानी Self Motile Organic Technology ने मानव शरीरों में पूंछ बाल सींग इत्यादि उगा कर जानवर रूप दे दिया 👉 कालांतर में इन में से बंदर types को छोड़ कर बाकी की सब Converted मानव शरीर समाप्त हो गए Dinasoures के साथ साथ 👉बचे हुए बंदर बन चुके मानव अपने जीवन यापन के लिए समस्त संसार से चलते चलते 👉 मां सिंधू दरिया के किनारे पहुंच गए और जीवित बच गए👉 क्योंकि समूची पृथ्वी पर सिर्फ यहां का वातावरण ही अनुकूल था जीने के लिए 👉 तो यहां मां सिंधू दरिया के आसपास ही सब बचे हुए बंदर मानवों ने मिलजुलकर जीना आरंभ किया 👉धीमे धीमे इनका बौद्धिक विकास हुआ 👉 तदुपरांत प्राकृति को समझा 👉सही ग़लत नफे नुकसान की समझ आई👉जीना सीखा और जीने के उपाय सीखे मिलजुल कर👉 सभ्यता संस्कृति का आरंभ हुआ और👉 जनसंख्या में वृद्धि होने के कारण यह मानव बंदर जीवनयापन के लिए अलग दिशाओं की तरफ रूख करने लगे👉 ज्ञातव्य रहे की द्वापर युग की समाप्ति के बाद से मानव का बंदर बनना और फिर दुबारा मानव बनना 👉 ईश्वर कीSMOT यानी Self Motile Organic Technology का ही कमाल है और चूंकि ये Automatically चलती है और चलती रहेगी अनवरत अनंत काल तक 👉तो अब से आपको जो कुछ भी बनना है खुद को जो कुछ भी समझना है समझते रहिए👉SMOT को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन 👉आपकी Calculated God Limited जिंदगी पर जरूर पढ़ता है 👉In Terms Of शांति और सुख 👉तो जाति के तौर पर👉 All Human Beings Are Sindhu In संस्कृत Language और Hindu In फारसी Language 👉अब बात धर्म की करें तो असली प्राकृतिक धर्म सिर्फ एक ही है 👈Here Is Only One Godly Natural Religion 👉 सनातन धर्म जिसको सिंधुओं ने Nature के साथ जुड़ कर आपसी तालमेल बनाकर विकसित किया 👉 बाकी सब तथाकथित धर्म तो व्यक्तिगत स्वार्थसिद्धि हेतु मानवकृत विचारधाराएं हैं 👈 ताकि 👉कामुकता क्रोध लोभ मोह अहंकार सरीखी व्याधियों की पूर्ति की जा सके चंद चंट चालाक मानवों द्वारा 👉 अब से ज्ञात रहे और बोध रहे कि समस्त मानवों की एक ही जाति है👉 फारसी भाषा में हिंदू और संस्कृत भाषा में सिंधू 👉और एक ही मानव धर्म है सनातन धर्म 👉 बाकी सब तो चंद लोगों द्वारा कृत व्यक्तिगत स्वार्थसिद्धि हेतु अन्य मानवों को अटकाने और भटकाने के कुत्सित विचार और प्रयास मात्र0ही है 🤔तो सनातन धर्म को समझना बहुत ही आसान है 👉Love Respect Care Protect Develop👉 यानी जिनसे भी कुछ मिलता है या मिलने की संभावना है उनकी इज्जत करो प्यार करो देख भाल करो रक्षा करो विकास करो👉 बाकी सब जो समझ में ना आ रहे हों उनको ईश्वर की अनुकंपा पर छोड़ दो👉 ईश्वर की बनाई हर चीज़ को सिर्फ इस्तेमाल करने का ही हक है नष्ट करने या बरबाद करने का नहीं 👉बस इतना कर लो तो तुम पक्के सनातनी हो👉 बाकी गुज़रे हुए युगों यानी सत्युग, त्रेतायुग, द्वापरयुग की दास्तानों, कहानियों, ग्रंथों इत्यादि को पढ़ कर और भी अधिक नैतिक मूल्यों का ज्ञान और तर्क ज्ञान प्राप्त कर सकते हो👉ताकि कलयुग में भी मनोरंजन के साथ शांति और सुख सहित जीवन यापन हो🤔
🚩जयभारती🇮🇳जयभारत🇮🇳जयमहाभारत🚩

godmail
Автор

fir wohi sabka sath vishwas sabka vikas zarur boliya par ek community na sath deti hai na vishwas app jeet sakta hai duniya ma koi bhi har kisi ka sath vishwas nahi pa sakta modiji

taranjeetsingh
Автор

sir pm sir ko bol do na ki अग्निवीर me March 1999 se 23 sal se fome bhre karne ak moka sab ko do na

rangilokumaun
Автор

पीएमजी, नोकरी देना बाला बनना सबको लिए संभब नहीं है।आपको सही मैनोमे इसका प्रैक्टिकल ज्ञान नही है।बोलना बहत आसान है।आपका सामने बोइठे हुए जितना है, स्टेज ऊपर बोइठने वाले कोई दिग्गज नोकरी करके अपना पेट पोषण करते है। थोड़ा एक एक करके पूछिए, इसमे कितने नोकरी देनेवाले है।

tufanchandradas
Автор

First of all, these people have sold the property of the country.

GEETASHARMA-vqch
Автор

"Muslim rashtara" bane ya "hindu rashtara" ghareeb ko do waqt kee roti chahiye !!

anwarahmad
Автор

Modi Ji kuch log vikas nhi danga chahte hai
Uska kuch ilaj hoga ki nhi

anuraggoswami