J.D. Birla Institute l Graduation Congregational Ceremony l Jadavpur University l 24x7taazasamachar

preview_player
Показать описание
जे डी बिरला इंस्टीच्यूट का ग्रेजुएशन कांग्रेगेशनल सेरेमनी सम्पन्न



HOME

STATE

KOLKATA

जे डी बिरला इंस्टीच्यूट का ग्रेजुएशन कांग्रेगेशनल सेरेमनी सम्पन्न

Kolkata

जे डी बिरला इंस्टीच्यूट का ग्रेजुएशन कांग्रेगेशनल सेरेमनी सम्पन्न

 लेख:सप्तर्षि विश्वास

कोलकाता, (नि.स)l आज महानगर स्थित कलामंदिर में जे डी बिरला इंस्टीच्यूट का ग्रेजुएशन कांग्रेगेशनल सेरेमनी हुआ. वर्ष 2020 और 2021 में स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए यह आयोजन किया गया था. मौके पर सभी को सर्टिफिकेट्स और मेडेल्स दिये गये. आपको बता दें, फ़ूड साइंस एंड न्यूट्रिशन मैनेजमेंट, टेक्सटाईल साइंस, क्लोथिंग एंड फैशन स्टडीज, इंटीरियर डिजाइनिंग, ह्यूमन डेवलपमेंट, कमर्स एंड मैनेजमेंट कोर्सेस के लिए शुमार है जे डी बिरला इंस्टीच्यूट. मौके पर इंस्टीच्यूट के प्रधान अध्यापक प्रोफेसर डी सिंघी ने कहा, पिछले दो साल से हम किसी भी तरह के कार्यक्रम को अंजाम नहीं दे पाए थे. ग्रेजुएशन कांग्रेगेशनल सेरेमनी का आयोजन छात्र-छात्राओं के बीच खुशी लौटाने के लिए की गई है. मौके पर भारत के पूर्व राजदूत डॉ. दीपक वोहरा ने कहा, यहां के छात्र-छात्राओं के अंदर जो जुनून है वह देखने लायक है. दूसरी तरफ श्रीमती एस बिरला, चेयरपर्सन, गवरिंग बॉडी, जेडीबीआई ने कहा, हमें खुशी है कि दो साल के बाद इस तरह का कार्यक्रम सम्भव हो पाया है और चीफ गेस्ट भी काफी इंस्पिरेशनल थे. वहीं मेजर जनरल वी एन चतुर्वेदी (रिटायर्ड) ने कहा, यह संस्था बालिकाओं के हित का ख्याल रखता है. इस अवसर पर डॉ. एस दत्ता, डॉ. टी रे सहित कई लोग मौजूद थे.

#jdbirlainstitute
Рекомендации по теме