CP JOSHI ZERO HOUR on NEW RAILWAY LINE IN CHITTORGARH LS

preview_player
Показать описание
प्रेस-नोट
*मन्दसौर-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा व बेंगू-रावतभाटा-नीमच जुड़े शीघ्र रेल लाईन से-सांसद जोशी*

*‘‘लोसकभा में शुन्यकाल के दौरान की चर्चा’’*

नई दिल्ली 16 दिसम्बर 2024 :- चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज लोकसभा में शुन्यकाल के दौरान सभा की कार्यवाही में भाग लेते हुये संसदीय क्षेत्र के मन्दसौर-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा एवं नीमच-बेंगू-रावतभाटा-कोटा रेल लाईन को शीघ्र स्वीकृत करने आग्रह किया हैं।

सांसद जोशी ने सदन को बताया की संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ का प्रतापगढ़ जिला रेल लाईन से वंचित हैं। वैसे तो संसदीय क्षेत्र में नवीन रेलवे लाईन, विद्युतिकरण, दोहरीकरण आदि के ऐतिहासिक कार्य हुये हैं। लेकिन प्रतापगढ़ एवं बेंगू क्षेत्र ऐसे क्षेत्र हैं जहॉ पर रेलवे की सेवाऐं अभी तक नही हैं। मन्दसौर से प्रतापगढ़ होते हुये बांसवाड़ा डुंगरपुर नयी रेलवे लाईन के लिये फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत हो गया हैं, इसके साथ ही नीमच से बेंगू-रावतभाटा से कोटा तक के लिये भी फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत हो गया हैं।

सांसद जोशी ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की हैं की पीएम गतिशक्ति या अन्य योजना के तहत इन रेलवे लाईनों की स्वीकृति करवायी जाये ताकी यहॉ के लोगों को भी लाभ मिल सके।

Stay Updated! 🔔

Рекомендации по теме
Комментарии
Автор

बहुत बहुत बधाई, सांसद महोदय कपासन से शनिदेव, सांवलिया सेठ, असावरा माताजी से निंबाहेड़ा रेलवे लाइन का भी विचार कीजिए ताकि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को और स्थानीय जनता को रोज़गार में मदद मिल सके और लाइन से आसपास इंड्रस्ट्रीज को बढ़ावा मिले जिससे जनता को सुलभ रोजगार मिलेगा

hemantjoshi
Автор

हमारे क्षेत्र की शंभूपुरा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनवाया जायें।इस फाटक के अधिकतर बंद रहने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।

HemarajBhoi-uu