Ep : 5 I Jain Philosophy: An Introduction I Dr Vikas Divyakirti

preview_player
Показать описание


प्रिय साथियो,

दर्शन सीरीज़ में एक बार फिर से आपका स्वागत है!

दर्शन सीरीज़ के इस पाँचवें एपिसोड में 'जैन दर्शन (Jain Philosophy)' विषय पर चर्चा की गई है। इसमें मेरी कोशिश है कि जैन दर्शन से जुड़े कुछ बुनियादी प्रश्नों जैसे- जैन दर्शन क्या है? इसके सिद्धांत क्या हैं? जैन धर्म और हिंदू धर्म में क्या अंतर है? जैन समुदाय ईश्वर को नहीं मानता तो वर्धमान महावीर को भगवान महावीर क्यों कहते हैं? जैन समुदाय के लोग संख्या में इतने कम हैं, फिर भी वे इतने समृद्ध कैसे हुए? स्यादवाद का संबंध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनता है, क्या यह सच है? और आत्मा के अस्तित्व और जगत के निर्माण व संचालन को लेकर इनका विचार कैसे शेष दर्शनों से अलग है एवं वर्तमान समाज में इनकी प्रासंगिकता किस रूप में है? इन सभी पक्षों से गुज़रना संभवतः आपके लिये रुचिकर रहे!


शुभकामनाओं सहित,
विकास दिव्यकीर्ति

इस वीडियो में आपकी सुविधा के लिए टाइम स्टैम्प दिया गया है, जिसके माध्यम से आप सीधे संबंधित टॉपिक्स को देख सकते हैं:

00:00 पृष्ठभूमि (Introduction)
2:47 दर्शन सीरीज़ का उद्देश्य
5:20 जैन दर्शन को कैसे समझें?
15:23 जैन दर्शन का वर्गीकरण
19:14 तत्‍वमीमांसा (Metaphysics) क्या है?
30:34 अनेकांतवाद
40:54 दुनिया में क्या-क्या अस्तित्व में है?
44:14 आत्मा क्या है?
01:05:26 आत्मा के प्रकार
01:10:36 संसार/जगत कैसे बना?
01:16:11 ईश्वर/तीर्थंकर
01:23:45 जैन ज्ञानमीमांसा
01:27:05 ज्ञान के प्रकार
01:41:43 स्यादवाद
01:51:35 संदेहवाद
01:57:39 अज्ञेयवाद
02:09:36 सप्तभंगीनय
02:16:57 स्यादवाद का महत्त्व
02:20:13 स्यादवाद और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का संबंध
02:25:45 जैन नीतिमीमांसा
02:27:23 बंधन क्या है?
02:31:46 मोक्ष/कैवल्य
02:40:00 जैन दर्शन की प्रासंगिकता

#JainPhilosophy #VikasDivyakirti #PhilosophySeries
Рекомендации по теме
Комментарии
Автор

जय जिनेन्द्र सर्, सैयोग से मेरा जन्म एक जैन परिवार में हुआ है और में लगभग आप की उम्र का ही हूँ, मेने कई जैन ग्रंथ समझने की कोशिश की पर जैसा आपने समझाया वह अल्टीमेट है । बहूत बहुत धन्यवाद इस पूरी सीरीज के लिए।

sandeepjain
Автор

प्यारे विकास sir आपको मेरा प्रणाम. में बहोत गुस्से वाला व्यक्ती था, अहंकारी था, तथा अहंकार मेरे अन्दर कूट कूट के भरा था तथा में अपने आपको बड़ी तोप समझता था और अपने से छोटे लोगों कि बिल्कुल इज्जत नहीं कर्ता था, आपने मेरा पूरा जीवन बदल के रख दिया, में पिछ्ले 1 साल से आपके videos देख रहा हू, और अब में पूर्ण रूप से बदल चुका हूं, बेहद विनम्र, ना के बराबर गुस्सा कर्ता हू, औऱ यही नहीं में इंसान की तो क्या जानवर की भी इज्जत करने लगा हू तथा में उनसे भी ऊंची अवाज में बात नहीं कर्ता और शाकाहारी बन चुका हूं, आपने मेरा पूरा जीवन बदल के रख दिया मेरा आपको कोटि कोटि प्रणाम.

Faizalkhan
Автор

विकास सर मेरे लिए वो गुरु है जिनको लगातार 5 घण्टे भी सुन लूं तो बोर महसूस नही होता
❤❤

Culture_thought
Автор

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः 

अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है।

ये ऐसा मंत्र है जो हिंदू देवताओं और शिक्षकों भगवान ब्रह्मा, भगवान विष्णु और भगवान शिव का सम्मान करता है । Jai shree Krishna 🕯️🌈🙏🙏🙏🙏🙏😊

balrammeena
Автор

मैं 100% अपाहिज 57 वर्षीय हवलदार संतोष निषाद ( अवकाश प्राप्त ) हूँ इतना कष्टमय जीवन होते हुए भी आपका वीडियो सुनते ही कुछ पल आनंद से बीत जाते है इतनी अच्छा दार्शनिक ज्ञान के लिए आपका दिल से आभार
जय हिन्द जय भारत वन्देमातरम

फौजीसंतोषनिषाद
Автор

I am from Afghanistan 🇦🇫 and have studied Hindi Language and Literature. I have watched your videos about philosophy and would love to see more such videos.

Love and respect from Afghanistan.❤

himayatarmanAfg
Автор

Being a Jain, I appreciate this excellent introductory lecture on Jain Darshan for young people in an academic tone. Thank you for covering so much in so little time with accuracy, especially by someone with a short study period and little or no background in Jain Agamas. It is a perfect lecture for most young people interested in Jainism. For the benefit of more serious students, I will add/correct a very few points discussed in this lecture:

- Jain Darshan literature is extremely detailed, consistent in principles, and immensely vast covered through Prathamanuyoga (Jain principles through stories), Karunanuyog (structure of the universe and mathematics), Charananuyoga (conducts of monks and laities)  and Dravyanuyoga (True nature of substances/working of the universe). It isn't easy to cover this, even for lifelong monks who spend a lot of time in study. So, this 2.5 hours does not even scratch the surface.
- As per Jains, Jain darshan is not a product of Darshnik Anumans (philosophers' thoughts) but told by Kevali Bhagwan with His omniscient knowledge for the benefit of all living beings.
- It is told in the video that Siddh-shila (the abode of the liberated soul) is in Alok-Akash.  As per Jainism, Siddha-Shila is at the top of Lok-Akash. Alok-Akash does not have any of the six Dravyas (Soul, Matter, Dharm, Adharm, Time, or Space).
- As per Jain religion, Man-paryay Gyan (Ability of mind reading) and Keval Gyan (Omniscient knowledge) are only possible in the 4th period. Currently, in the 5th period,  it is not possible. Avaadhi Gyan (The ability to know beyond time and space constant in limited context) is likely in the current era but extremely rare.    
- Jain literature does not only cover the earth but comprehensively covers the multiple universes in Karunanuyog Granthas in great detail.
Samayik (Dhyan) is extremely important in Jainism. Jain monks and senior laities meditate at least three (3) times a day for a minimum of 48 minutes at a time, but mostly it goes on for hours. Without meditation/reflecting on your soul, one cannot stop the inflow of karmas and start shedding old karmas.   
-Santhara is an extremely controlled event, permitted by Acharyas only to old/terminally ill adults when the end is near, certain, and there is no possibility of saving your life. It is a process of letting go of the wasteful struggles when there is no possibility of extending life and dying peacefully without attachments or desires with the knowledge that the body is just a Paryay (a form) and the soul is blissful and never dies.  Suicide is an extreme sin in Jainism (more than killing someone else).

Thank you for the extensive amount of work and effort that went into preparing this succinct lecture and uploading it here for the people.

Ashish Jain

ashishjain
Автор

गुरु ब्रह्मा,
गुरु विष्णु,
गुरु देवो महेश्वरा,
गुरु साक्षात परम्ब्रम्ह
तस्मय श्री गुरुवनमः
गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है।
Happy Teacher Day Sir 🙇🙇

ankitbansla
Автор

एक दिन नहीं निकलता जब ये न चेक करें की सर की वीडियो आ गई की नहीं। वीडियो देखते ही जो मन में खुसी होती है बो बता नहीं सकते...! ❤

Aakanksha
Автор

बौद्धिकता में हम भारतीय बहुत आगे रहेंगे जब तक आपके जैसे वक्ता और हमारे जैसा श्रोता रहेगा ❤

AdarshSingh-ulhc
Автор

नमस्ते सर,
मुझे लगता है कि जिन लोगो को जानने की भूख और जिज्ञासा की तलब उठती है वे लोग आपके इस कार्य से अपनी जिज्ञासा की भूख को कुछ देर के लिए जरूर शांत कर लेते है, , , लेकिन जिज्ञासु होने की पहली शर्त तो जानने की भूख है। और यह भूख पैदा होने के बाद शायद ही मिटती हो.….... लेकिन आप उन लोगो की भूख को शांत करने का प्रयास बहुत ही आनंदित होकर कर रहे हो।
और मैं आपका बहुत ही बड़ा प्रशंसक

Riteshsism_
Автор

शिक्षक तो बहुत लोग बन रहे हैं लेकिन गुरु जैसा महान, आदरणीय, पूजनीय शब्द आपके जैसे गुरु जी के लिए ही सुशोभित है, मेरे पूज्य गुरुदेव 🙏🙏
An ideal person in my life
गुरु जी विकास दिव्यकृति 🙏🙏❣️

Shwetadeep
Автор

मैं लगभग हर दूसरे तीसरे दिन चेक करता था कि दर्शन पर सर की कोई वीडियो आई या नहीं... हो सकता है तकनीकी ख़ामी की वजह से नोटिफिकेशन न आया हो... बीच में कई जगह सेमिनार के वीडियो आए ; मैने पूरा देखा... आज जैसे ही you tube खोला वैसे ही आपका यहीं वीडियो सामने आ गया... बहुत खुशी मैं जानता हूं आप बहुत व्यस्त रहते हैं लेकिन फिर भी कम से कम 15 से 20 दिन में एक वीडियो बना दिया करे... मैं एक क्लिक पर आपका पूरा वीडियो देख कर ही उठता हूं...
बहुत बहुत धन्यवाद सर... 🙏

Chandan_Yadav
Автор

Sir I'm from Pakistan....
I became your fan after watching a couple of normal videos of you. I am very impressed with your morals and your lecture which was about handling of life. Now I want to bring the same morality in myself by seeing you. And philosophy....
Oh it is my favorite. I shall always be thankful to you sir. But what is the strange that I can neither meet you nor will you read this message. Well, my best wishes are with you.❤

abdullahjoyo
Автор

प्रणाम गुरूजी
मैं 18 वर्षीय एक जीव हूं, आपको जब जब सुनता हूं तो मेरी लड़ाई मुझसे ही प्रारंभ हो जाती है, क्योंकि मेरे विचार ही आपस में लड़ने लगते हैं और सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं, कि मेरा अस्तित्व क्या है ।
फिर भी कोई मजबूत जवाब नहीं मिल पाता और पुनः शांत।

आपके शब्द सुनने के बाद मैं दूसरों से इस प्रकार भिन्न हो जाता हूं कि, चलो कम से कम वो जिस बहाव में जा रहे हैं, मैं उनके साथ नहीं हूं ।

आशा है की आप इसी तरह से यह सीरीज जारी रखेंगे, और इस कुबुद्धि में थोड़ी थोड़ी जान डालते रहेंगे।

प्रणाम 🙏🏻

ayushmishra
Автор

सर अगला एपिसोड आचाय्र *ओशो * पर बनाना उनका
1. तत्वमीमांसा
2. ज्ञान मीमांसा
3. नीतिमीमांसा
वह आत्मा पुनर्जन्म अंतिम सत्य के बारे में क्या सोचते थे कृपया आप इस पर वीडियो तैयार करिए
और वह आपके पसंदीदा दार्शनिकों में से एक भी है .

sarveshbarhate
Автор

प्रणाम आदरणीय सर, मै पवन श्रीवास्तव प्रयागराज से । आज के जैन दर्शन पर आप के द्वारा दिए गए दिव्य ज्ञान से मै फिर से जिंदा महसूस कर रहा हू। आपके दर्शन ज्ञान सीरीज के हर एक व्याख्यान का मै प्रचंड गर्मी मे स्वच्छ पानी की तरह इंतजार करता हू। मै अपना सब कुछ(मां तथा पिता जी) को खो चुका हू। अब मै अनाथ हू, समाज मे प्राय: अक्सर अपने पराये सभी कमजोर करने की कोशिश करते रहते है । आपके इस व्याख्यान से स्पष्ट हुआ कि तपस्या और आचरण की शुद्धता के ज़रिए अपने कर्मों को संशोधित करके मुक्ति प्राप्त की जा सकती है

pawansrivastavaprayag
Автор

Mai movie dekh kar bor ho sakta hu lekin sir ki baat sunkar nahi mujhe har bar kuch acha sikhne ko milta hai 😊😊😊😊😊😊😊😊😊

s.kgamer-
Автор

हे गुरुदेव पहले मेरा जीवन बहुत ही कष्ट मय था, क्या करूं कुछ समझ में नहीं आता था, लेकिन जब से आप मेरे जीवन में आयें..मैं हर किसी विषय का निर्णय अच्छे से ले पाता हूं! और आज मैं बहुत खुश हूं...। Love You Guru Dev ❤😊🙏

kamalavishal
Автор

It is requested to editor to kindly upload English subtitles for non-hindi viewers. We face hardtime comprehending the meaning of core hindi words used in the lecture. Knowledge knows no bounds, hence the subtitles be uploaded for maximising the outreach.

zameerhussain