One Chai Please: Bill Gates Enjoys A Cup Of Tea Made By Dolly Chaiwala

preview_player
Показать описание
बिल गेट्स बोले- एक कप चाय प्लीज:डॉली चाय वाले के ठेले पर पहुंचे, कहा- भारत में हर जगह इनोवेशन हैं
.
.
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स भारत के दौरे पर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे फेमस ‘डॉली चायवाला’ के पास चाय पीने पहुंचे थे। इस वीडियो में वह चाय का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बिल गेट्स कह रहे हैं एक चाय प्लीज। इसके बाद डॉली चायवाला, उन्हें चाय बनाकर देता है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- भारत में हर जगह आपको इनोवेशन मिलेगा।
.
#ChaiPeCharcha #BillGates #Bharat #Innovation #Innovation #Bharatika #BharatikaDigital
Рекомендации по теме